च्वाईस सेंटर में 8 हजार की चोरी

महासमुंद। तुमगांव के एक च्वाईस सेंटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने 8 हजार रूपए की चोरी कर ली। च्वाईस सेंटर संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक लिलेश साहू ने तुमगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे जिला सहकारी बैंक के बाजू में महावीर च्वाईस सेंटर का संचालन करते हैं, 7 सितंबर की रात में करीब 7.40 बजे च्वाईस सेंटर बंद कर शटर में दोनों तरफ ताला लगाकर वह घर चला गया। अगले दिन सुबह दुकान पहुँचा तो शटर में लगे ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो तिजोरी में रखे लगभग 8 हजार रूपए गायब थे। सीसी टीवी चेक करने पर एक अज्ञात व्यक्ति चेहरे पर नकाब लगाकर अंदर घुसा तथा तिजोरी से पैसा चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है।