देशी शराब के साथ 3 पकड़ाएं
महासमुंद। खल्लारी पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नवाडीह सिरगिड़ी जंगल में तीन लोगों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम-पता पचेड़ा निवासी शेख अलाउद्दीन उर्फ गुड्डा खान (49), शेख अजीमुद्दीन(24), उमेश कुमार निषाद (27) सभी निवासी होना बताए। पुलिस ने आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 80 पौवा देशी प्लेन मदिरा, कीमत 6400 रुपए, नकदी 1000 रुपए व 3 नग मोबाइल कीमत करीब 30 हजार रुपए को जब्त किया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।