बाइक की ठोकर से घायल

महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना के मामले में वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को टिकेश्वर साहू ने बताया कि 8 अगस्त को वह बाइक से ग्राम परसदा जा रहा था, सुबह करीब 10.30 बजे के बीच खट्टी-परसदा मार्ग तालाब के पास सामने से बाइक क्र. सीजी 06 जीआर 0757 के चालक ने टक्कर मार दिया। इलाज कराने के बाद उन्होंने 6 सितंबर को कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर 184 मो. व्ही. एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।