वाहन ने मारी ठोकर, युवक की मौत

महासमुंद। बागबाहरा पुलिस ने अंजाने वाहन की ठोकर से युवक की मौत के मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक खोपली निवासी विश्वनाथ विश्वकर्मा 6 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे नित्यकर्म (शौच) हेतु अपने घर से बाहर निकला था। इसी दौरान घर के पास एनएच-353 पर अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। उन्हें डायल 112 वाहन से सीएचसी बागबाहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।