आज की युवा पीढ़ी कल समाज का नेतृत्व करेंगी : निखिलकांत

महासमुंद। ग्राम पंचायत गोड़पाली व पचरी में गणेशोत्सव के अवसर पर डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों ग्रामों के कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रमों के पूर्व भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनेक प्रतिभागियों ने एकल, युगल व ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में भी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गाँवों में ऐसे आयोजनों से वातावरण खुशनुमा रहता है। हम सभी का दायित्व है कि आज युवा वर्ग को यह प्रेरित करें कि नशावृत्ति जैसी बुराई से दूर रहकर सामाजिक कार्यक्रमों, ग्राम विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। क्योंकि, आज की युवा पीढ़ी कल समाज का नेतृत्व करेंगी। इस अवसर पर श्री साहू के साथ रत्नेश साहू, सौरभ लोधी, हेमंत कुमार चौहान, मूलचंद पटेल, श्रीमती रितू गैंदराम दीवान सरपंच जोबाकला, धनेश्वर चंद्राकर उप सरपंच, गणेश राम पटेल सचिव, राकेश टंडन उपसरपंच बरेकेल कला, विजय पटेल छिलपावन, भोजनाथ मधुकर, कौशिल्या पटेल व पंच गण मंच पर उपस्थित थे। डांस प्रतियोगिता देखने बड़ी संख्या में दोनो ग्रामों के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।