ऑपरेटर से मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। बसना पुलिस ने चिमरकेल विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटर से मारपीट के मामले में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया है। पुलिस को ग्राम देवरी निवासी दुष्यंत साव ने बताया कि वह 2 सितंबर को सब स्टेशन में था। शाम करीब 7 बजे चिमरकेल निवासी बल्लू सिदार, युवराज सिदार, प्रकाश साव, पदुमदास वहां आए और विद्युत परमिट देने के नाम पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।