धरना स्थल पर हड़तालियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

महासमुंद। हड़ताल के 20 वें दिन 550 एनएचएम अधिकारी-कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर अपनी जायज मांग पे ग्रेड नियमितीकरण की मांग की। जिला अध्यक्ष राम गोपाल खुंटे ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा नियमितीकरण और ग्रेड पे को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग तक पत्र प्रसारित किया जा चुका है। बस, सरकार को हामी भरकर लागू करना है। लेकिन, सरकार कमेटी-कमेटी खेल रही है। आगे की हमारी रणनीति सोमवार को मोदी की गारंटी कलश यात्रा निकाली जाएगी। सरकार अगर हमारी मांगों की अनदेखी कर कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो हम भूख हड़ताल से लेकर आमरण अनशन करेंगे। अगर सरकार फिर भी हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम पूरे परिवार समेत आंदोलन को और उग्र करेंगे।