वेडनर में टिचर्स डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत

महासमुंद। वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शाला के मैनेजर रेव्ह फादर जार्ज कवालम एवं प्राचार्य रेव्हफादर देवानंद बाघ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। शाला के मैनेजर ने कहा कि इस संसार में लोग जिस तीव्र गति से प्रगति कर रहे हैं, वैसे ही शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील रहना होगा। बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण रहता है इसलिए शिक्षकों को भी कड़ी मेहनत करनी है। प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक दिवस केवल एक दिन मनाने का नहीं है, बल्कि शिक्षकों के महत्व को हर पल, हर दिन समझना चाहिए। आज के परिवर्तनशील संसार में एक क्लिक करने से सब कुछ मिल जाएगा, लेकिन हम जितने भी आधुनिक बन जाएं, हमें शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी ही। क्योंकि वह हमें अच्छे-बुरे, सही गलत मार्ग बताने के साथ-साथ हमें बुद्धि प्रदान करते हैं और एक श्रेष्ठ इंसान बनाते हैं, शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते बल्कि बच्चों को बुद्धि प्रदान कर एक आदर्श नागरिक तैयार करते हैं। मंच का संचालन ख्याति थवाईत, श्रुति चंद्राकर, नम्रता साहू, ओजस्व शुक्ला, समर्थ सोलोमन, विनय सिन्हा, गुरबानी कौर गुरुदत्ता ने किया। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम मिनी स्टेडियम में स्काउट परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमनजोत सिंग अरोरा, साहिल बेनर्जी, सरनजोत सिंग अरोरा एवं उनकी टीम को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।