पति-पत्नी को बैट से पीटा
महासमुंद। पति-पत्नी के साथ मारपीट के मामले में सरायपाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस को ग्राम देवलभांठा निवासी फागूलाल सेठ ने बताया कि 4 सितंबर की रात 8 बजे वह अपने घर की परछी में खाना खाने बैठा था, उनकी पत्नी खाना लाने गई थी। उसी समय गांव का कार्तिक यादव आया और उसके साथ गाली -गलौज कर क्रिकेट बैट से पीटा और खींचते हुए घर के सामने गली में ले गया। पत्नी सरस्वती सेठ बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी कार्तिक ने क्रिकेट बैट से मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।