ईद मिलादुन्नबी पर कस्तूरबा के विद्यार्थियों को कराया भोजन
महासमुंद। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर महासमुंद गरीब नवाज सेवा समिति द्वारा इंसानियत, भाईचारे और सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अनेक सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कस्तूरबा गांधी ट्रस्ट (अनाथ आश्रम) बेलसोंडा से हुई। समिति के सदस्यों ने वहां रह रहे बच्चों को भोजन कराया और उनके साथ बैठकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां बांटी। पश्चात समिति के पदाधिकारी व मुस्लिम समाज के युवाओं ने जिला अस्पताल व नगर के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी। इसी क्रम में समिति ने वृद्ध आश्रम का भी दौरा किया, जहां बुजुर्गों को फल वितरित किए गए और उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। बुजुर्गों ने युवाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह की सेवा ही ईद की असली खुशी है। दिनभर चलने वाले सेवा कार्यों की श्रृंखला का समापन नेहरू चौक महासमुंद में सर्वधर्म आम लंगर के आयोजन से हुआ। इस लंगर में सभी धर्मों और समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया और भाईचारे, सौहार्द्र व गंगा-जमनी तहजीब का संदेश दिया। गरीब नवाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का असली संदेश सेवा, इंसानियत और भाईचारे को बढ़ावा देना है। समिति हर वर्ष इस मौके पर गरीब, अनाथ, मरीजों और जरूरतमंदों की मदद के लिए सामाजिक कार्य कर आगे भी समिति समाज सेवा की इस परंपरा को और मजबूती से आगे बढ़ाती रहेगी। इस दौरान प्रमुख रूप शमीम चौहान, गुलाम मोहम्मद, शकील खान, सरफराज राजवानी, सैय्यद तहसीन अली, सैय्यद इरफान अली, सैय्यद हनीफ, मोहसीन खान, हाजी हारून भाई, अमीन रजा, मुस्तफा रजा, इमरान खान, तौफीक खान, राजा अशरफी, वसीम मेमन, शाहनवाज चौहान, मिर्जा रिजवान बेग , अकरम खान, फिरोज खान, मोहम्मद शादाब, नासिर खान, कादिर चौहान, शाहबाज चौहान, आरिफ अशरफी, आशिफ रजा, ओवैस रजा, फैज चौहान, सिब्तैन रजा, रफीक चौहान आदि उपस्थित थे।