महिला व परिवार के साथ मारपीट

महासमुंद। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम मेमरा में महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस को सेतमती यादव ने बताया कि वह 4 सितंबर को अपनी पुत्री संजनी यादव, बहू ताराबती यादव और ससुर चंद यादव के साथ घर में थीं। रात करीब 9 बजे उसका भतीजा बिरजू यादव आया और दादा जी का इलाज सही तरीके से नहीं करा रहे हो कहकर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। बीच बचाव करने आई उसकी पुत्री संजनी यादव और बहू ताराबती यादव के साथ भी उसने मारपीट की। डर से वे लोग भतीजा चमरू यादव के घर चले गए, लेकिन वह वहां भी चमरू यादव से मापीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।