पुलिस ने बड़ी तादाद में शराब किया बरामद
महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने पोटापारा निवासी शिवप्रसाद थोरिया (45) से 20 लीटर महुआ शराब (कीमत 4000 रुपए) 36 नग जंबू गोवा अंग्रेजी शराब (कीमत 4320 रुपए )व 16 नग शोले प्लेन देशी शराब (कीमत 1280 रुपए ) जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।