कुल्हाड़ी से प्रधान पाठक पर हमला

महासमुंद। सरायपाली के एक प्रधान पाठक से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक डंगनिया सरायपाली निवासी व पलसापाली स्कूल के प्रधान पाठक दंडधर पटेल ने बताया कि 30 अगस्त की दोपहर 3 बजे वह बाइक से छिंदपाली नवोदय विद्यालय जा रहा था, डंगनिया के बाहर शमशान घाट के पास सामने से एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक सीजी 06 जीजी 9021 से आया और स्कूटी को रोककर आज तुमको जान सहित मारूंगा कहते हुए स्कूटी से कुल्हाड़ी निकाल कर हमला कर दिया, इस हमले से प्रधान पाठक के हाथ में चोट आई है। मदद के लिए पुकारने पर गांव के निखिल नंद और उमेश पटेल आए तब वह कुल्हाड़ी छोड़कर वहीं खड़ा हो गया। बाद उस व्यक्ति से नाम -पता पूछा तब उसने अपना नाम ग्राम बिजातीपाली निवासी संजय साहू बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।