छात्रसंघ का हुआ निर्वाचन, मधु बनीं शाला नायिका

महासमुंद। शासकीय आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शालेय छात्रसंघ के निर्वाचन में मधु यादव शाला नायिका निर्वाचित हुई। इसी तरह हंसिका यादव उप शाला नायिका, आशी सेन सांस्कृतिक सचिव, डिंपल साहू उप सांस्कृतिक सचिव, प्रतिभा यादव साहित्यिक सचिव, लक्ष्मी सिन्हा उप साहित्यिक सचिव, देविका ध्रुव अनुशासन सचिव, चंचल ओगरे उप अनुशासन सचिव, फिजा परवीन स्वच्छता सचिव, ईश्वरी ठाकुर उप स्वच्छता सचिव, दीपा साहू क्रीड़ा सचिव तथा निशा मांडले उप क्रीड़ा सचिव के पद पर निर्वाचित हुई। निर्वाचन कार्य का संचालन छात्रसंघ प्रभारी व्याख्याता तोषण गिरि गोस्वामी व आभार प्रदर्शन छात्रसंघ सह प्रभारी डा. ज्योति किरण चंद्राकर ने किया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष संदीप दीवान, सदस्यगण नीलम दीवान, अर्चना शुक्ला, सीता डोंडेकर, आनंद गिरि, हरवंश सिंह ढिल्लो, महेश मक्कड़, सुनीता देवांगन, रितेश गोलछा, अनुज पाण्डेय आदि ने हर्ष जताया है।