राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए दो छात्राओं का चयन
महासमुंद। द न्यू होली फेथ स्कूल की दो छात्राओं महिका बंजारे कक्षा आठवीं एवं तारिणी साहू कक्षा सातवीं का चयन राज्य स्तरीय शालेय फैंसिंग क्रीड़ा (तलवारबाजी) प्रतियोगिता के लिए हुआ है। गत दिनों बालाजी विद्या मंदिर रायपुर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए स्थान बनाया। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला दुर्ग (पाटन) में 04 से 07 सितंबर तक आयोजित है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन महेंद्र जैन, प्राचार्य शर्वरी पींचा, नंदनी चतुर्वेदी, कविता पींचा, पीयूष लूनिया, किशोर शुक्ला, कमल लूनिया, दिलीप बोथरा, कक्षा शिक्षक जयेश जैन, वसुंधरा यदु एवं शाला परिवार ने हर्ष जताया है।