बुजुर्ग महिला से मारपीट, अपराध दर्ज
महासमुंद। वृध्दा से मारपीट के मामले में पिथौरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। वार्ड-2 रावणभाठा पारा पिथौरा निवासी नर्मदा सिन्हा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 1 सितंबर की दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने घर के चौखट में बैठी थी, तभी मोहल्ले के श्रवण शर्मा बाइक से अपने दो दोस्त के साथ आया और तुम्हारे बेटा चंपत को बाहर निकाल कहते हुए अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की।