सुख-समृद्धि और शांति की कामना संग 56 भोग का अर्पण

oplus_2080

महासमुंद। सिद्धिविनायक गणेशोत्सव समिति, ईडब्लूएस कॉलोनी हाउिसंग बोर्ड मचेवा में गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह-शाम होने वाली आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। स्थानीय ईडब्लूएस कॉलोनी में बुधवार को रिमझिम फुहारों के साथ भगवान श्री गणेश जी को 56 भोग एवं महाआरती किया गया। इस आयोजन में कॉलोनी के बच्चे और महिलाएं अपने घर से रंग-बिरंगे दीए लेकर आए और महाआरती में शामिल होकर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना की। सभी ने विघ्नहर्ता गणेश से प्रार्थना की है कि सभी भक्तजनों को उत्तम स्वास्थ्य, आनंद और मंगलमय जीवन का आशीर्वाद मांगाा। यहां पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं। संचालन कैलाश पाटीदार द्वारा किया जा रहा है।