शाला विकास समिति ने किया छात्रा मेघना का सम्मान

महासमुंद। बेलसोंडा के हायर सेकेन्डरी स्कूल में बुधवार को यंग सांइटिस्ट इंडिया प्रतियोगिता प्रदर्शनी में भाग लेने वाली 10वीं की छात्रा मेघना चंद्राकर का शाला विकास समिति ने सम्मान किया। विगत 28 -29 अगस्त को आयोजित यंग साइंटिस्ट इंडिया प्रोजेक्ट डेमोंस्ट्रेशन हेतु फूड प्रोसेसिंग के अंतर्गत मेघना का चयन चेन्नई के लिए हुआ था। जिसमें पारम्परिक भोजन संग्रहण के अंर्तगत खोइला व आचार का संरक्षण पारम्परिक विधि से किया जाता है । उक्त विधियों का प्रदर्शन किया गया जिसकी चेन्नई में बहुत प्रशंसा हुई । प्राचार्य श्रीमति शोभा सिंहदेव, हेमराम साहू , शाला विकास समिति अध्यक्ष डॉ.वाणी तिवारी ,सदस्यगण भोला चंद्राकर , प्रकाश साहू एवं श्रीमति कुंती धीवर ने हर्ष जताया है।