अग्निवीर थलसेना भर्ती के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरु

बालोद, 04 सितंबर 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन बालोद एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा संगठन द्वारा भारतीय अग्निवीर थलसेना अंतर्गत लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय अग्निवीर थलसेना अंतर्गत अंतर्गत जिले से कुल 1320 आवेदकों द्वारा ऑनलाईन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण परीक्षा दिसंबर या जनवरी 2026 में आयोजित होना संभावित हैं। उन्होंने बताया कि जिलें के अग्निवीर थलसेना ऑनलाईन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अग्निवीर थलसेना के ऑनलाईन पंजीयन फार्म के साथ प्रशिक्षकों से सपंर्क कर सकते है। इसके अंतर्गत सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में प्रशिक्षण हेतु नंदकुमार साहू (मोबाईल नंबर 9009623390), मचैद मैदान गण्डरदेही के लिए भोजराम साहू (मोबाईल नंबर 8839580110) एवं जुंगेरा हाई स्कूल मैदान के लिए कोमल साहू (मोबाईल नंबर 9596908894) से संपर्क कर सुबह 05 बजे से 08 बजे तक निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही उक्त संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद एवं दूरभाष क्रमांक 07749-299509 से भी प्राप्त कर सकते हैं।