कुपोषण मुक्त बनाने ’मिशन गोद’ के लिए समिति गठित

बालोद, 04 सितंबर 2025। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु ’मिशन गोद’ विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मिशन गोद अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के 06 माह से 03 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें सुपोषित बनाने हेतु उनका समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिशन गोद विकासखण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सदस्य सचिव तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।