: कलेक्टर ने कहा, 592 चिन्हित वेटलैंड का किया जाएगा सर्वे

बालोद, 04 सितम्बर 2025। जिले में वेटलैंड संरक्षित करने की दृष्टि से सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, जिससे समय पर वेटलैंट की ग्राउंड ट्रूथिंग का कार्य पूर्ण हो सके। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित वेटलैंट की ग्राउंड ट्रूथिंग एवं बाउंड्री डिमार्केशन से संबंधित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण के निर्देशों के अनुरूप जिले के समस्त 2.25 हेक्टेयर के ऊपर के लगभग 592 वेटलैण्ड का ग्राउण्ड ट्रुथिंग कर आर्द्रभूमि नियम के तहत संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना है। इस कार्य के लिए राजस्व विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत विभाग, मछली पालन विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी समन्वय बनाकर कार्य को संपादित करेंगे। इसके लिए तहसीलवार समयसारणी बनाकर कार्य किया जाएगा, जिससे समयबद्ध तरीके से यह कार्य पूर्ण हो सकेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, वनमण्डलाधिकारी अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, नूतन कंवर सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।