महाराष्ट्रीयन परिवार में महालक्ष्मी पूजन संपन्न, आज हुई विदाई

महासमुंद। विगत 24 घंटे से महाराष्ट्रीयन परिवारों में उत्सव का माहौल है। 31 अगस्त को महालक्ष्मी का आगमन जिन घरों में हुआ वहां इनकी जोरदार आवभगत हो रही है। महालक्ष्मी के आगमन को लेकर सप्ताह भर से तैयारी की जाती है। साफ-सफाई के बाद रंग-रोगन कर इनकी स्थापना श्रेष्ठ मुहूर्त में की जाती है। 31 अगस्त को शहर समेत अंचल के अनेक महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी की स्थापना पूरे उत्साह के साथ की गई। इन परिवारों में इस पर्व की सालभर से प्रतीक्षा थी। महालक्ष्मी पूजन पर्व के दूसरे दिन हाउसिंग बोर्ड स्थित डफले परिवार में उत्साह के साथ माता का पूजन के साथ तीन दिवसीय आयोजन जारी है। आज कुछ खास किस्म के पौधों की पत्तियां और फूल, दुर्वा 16-16 की मात्रा पूजा के दौरान अर्पित कर 16 प्रकार की सब्जियों का भोग लगाया गया। इस दौरान आरती-भजनों का सिलसिला चलता रहा और पंगत भोज में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दूसरे दिन महिलाओं-पुरुषों, बच्चों ने भी व्रत रखकर पूजा की। आज की बड़ी पूजा में घर परिवार के अलावा रिश्तेदार तथा पास-पड़ोस के लोग भी शामिल हुए। घर-आंगन और स्थापना स्थल को रंगोलियों तथा विद्युत झालरों से सजाया गया है। आज तीसरे दिन 2 सितंबर को महिलाएं हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन कर महालक्ष्मी को विदा करेंगी। 3 दिन से उनकी सेवा में जुटे भक्तों की आंखें उन्हें विदा करते समय नम हो जाती है।