राजस्थान के 3 तस्कर से 1.80 लाख का 11 किलो गांजा बरामद

ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल
महासमुंद। अंतर्राज्यीय 3 तस्कर से 11 किलो गांजा सहित वाहन व मोबाइल जब्त किया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम और सिंघोड़ा पुलिस के मुताबिक 1 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर एक्सयूवी कार क्रमांक आरजे 25 यूबी 0012 को नेशनल हाईवे 53 पर सिल्की ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली में रोका। कार में तीन लोग सवार थे। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम नारेडा थाना व जिला बारा राजस्थान निवासी दीपक शर्मा (39 ), वार्ड नंबर 09 आमापुरा बारा थाना व जिला बारा राजस्थान निवासी सुरेंद्र कुमार (34 ), कुंज बिहार काॅलोनी बारा थाना व जिला बारा राजस्थान निवासी महावीर सेन (35) बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में गांजा रखना पाया गया। आरोपियों ने उक्त गांजा फुलवानी ओडिशा से बारा राजस्थान ले जाना बताया। आरोपियों से 11 किलो गांजा (कीमत 1.80 लाख रुपए), 01 एक्सयूवी कार और 4 मोबाइल जब्त कर धारा 20(ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।