रजत जयंती पर कॉलेज में 5 से 12 सितंबर तक होंगे विविध आयोजन

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह के संबंध में महाविद्यालय स्तर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 5 से 12 सितंबर तक किया जाएगा। प्राचार्य करुणा दुबे के मार्गदर्शन में संयोजक डॉ. मालती तिवारी एवं सहसंयोजक डॉ .नीलम अग्रवाल द्वारा कार्य विभाजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। रजत जयंती समारोह के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन योजना पर चर्चा की गई। जिसमें 8 सितंबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जिसका विषय ‘छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियां ’है, भाषण प्रतियोगिता विषय ‘छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत एवं मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ है तथा ग्रुप डिस्कशन का विषय ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ है। इसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी, पूर्व छात्र, नागरिक भाग ले सकते हैं। इसी क्रम में 09 सितंबर को रजत जयंती पुस्तक मेला आयोजित होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी इकाईयों द्वारा परिचर्चा, नुक्कड़ नाटक, रैली पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुष इकाई होंगे। 10 सितंबर को संगोष्ठी/आमंत्रित वक्तव्य/परिचर्चा । प्रभारी मनीराम धीवर सहायक प्राध्यापक भौतिकी होंगे। 11 सितंबर 2025 को एल्युमनी मीट कार्यक्रम होगा। जिसमें सत्र 2000-2001 के पश्चात प्रवेश लिए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा। प्रभारी डॉ मालती तिवारी कार्यक्रम संयोजक होंगी। 12 सितंबर को जॉब फेयर जिले के अग्रणी महाविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन कर विभिन्न संस्थाओं/प्रतिष्ठान को आमंत्रित करेंगे। प्रभारी दिलीप कुमार बढ़ाई होंगे। बैठक में डॉ आरके अग्रवाल, मनीराम धीवर, डॉ दुर्गावती भारतीय, एसआर रात्रे, अजय कुमार राजा, राजेश्वरी सोनी, दिलीप कुमार बढ़ाई, प्रदीप कन्हेर, सरस्वती सेठ, आशुतोषपुरी गोस्वामी, दिलीप कुमार लहरे उपस्थित रहे।