बोर से अवैध कनेक्शन लेने से मना करने पर पीटा
महासमुंद। बोर से अवैध कनेक्शन लेकर मोटर पंप चलाने से मना करने पर एक व्यक्ति से मारपीट के मामले में सांकरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपर दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि ग्राम बड़ेलोरम में एक सितंबर की सुबह करीब 7 बजे इंदर साहू के बोर से गांव का रोहित प्रधान अवैध कनेक्शन लेकर नाला में मोटर पंप चला रहा था, इंदर के मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।