8 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 को होंगे विविध आयोजन

महासमुंद। सभी के लिए शिक्षा पर केंद्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप वित्त वर्ष 2022-27 के दौरान क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पांच घटक हैं, जिसमें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल एवं सतत शिक्षा शामिल है। देशव्यापी कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित किए जाने एवं वातावरण निर्माण के लिए 01 से 07 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह व 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कमलनारायण चंद्राकर व नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम संपा बोस ने सभी विकासखंड नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित कर 08 सितंबर तक प्रति दिवस कार्यक्रम आयोजित कराने निर्देशित किया है।