बहू को पीटा, ससुर खिलाफ जुर्म दर्ज

महासमुंद। बहू से मारपीट के मामले में बसना पुलिस ने ससुर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ग्राम छोटे पटनी निवासी रितु निषाद ने थाने में शिकायत की है कि 31 अगस्त को करीब 12 बजे घरेलू बात पर उनके ससुर देवराम निषाद ने गाली -गलौज और मारपीट करते हुए जान की धमकी दी। जिस पर वह किसी तरह अपने बेटे को लेकर घर से भागी। घर से बाहर निकलकर मोबाइल से अपने पापा तेजराम निषाद एवं चाचा पुष्तम निषाद, मसत राम मांझी को घटना की सूचना दी, उन लोगों के पहुंचने पर ससुर ने पापा व चाचा के साथ भी वाद विवाद किया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।