संस्कार की शुरुआत घर – परिवार से होती है: तुषार

महासमुंद। संस्कार व्यक्ति की पहचान है। हमारा घर संस्कार की पाठशाला है। संस्कार की शुरूआत घर व परिवार से होती है। उपरोक्त बातें भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कही। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खट्टीडीह में युवा गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री साहू शामिल हुए। उन्होंने कहा कि संस्कार व्यक्ति को महान बनाता है। सही गलत करने के पूर्व सचेत करता है। हम सभी को अपनी संस्कृति व संस्कार को बनाए रखना चाहिए। अच्छी आदतों को बार-बार याद कर जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम में सरपंच भुवनेश्वर ध्रुव, पूर्व उपसरपंच चंद्रशेखर साहू, पटवारी कमलेश ध्रुव, गुरुजी द्वारिका साहू, त्रिलोक साहू, तोहल साहू, तुलेश साहू, संतोष कोतवाल, समिति सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।