लग्जरी कार से 3.30 लाख का 22 किलो गांजा बरामद
महासमुंद। कोमाखान के टेमरी नाका पर वाहनों की तलाशी के दौरान एक कार से पुलिस ने 22 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही आरोपियों से गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन, 2 मोबाइल व नकदी बरामद कर आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20(बी) के तहत कार्रवाई की है। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर दुर्ग जिला ले जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोमाखान पुलिस टीम सोमवार को टेमरी नाका के पास वाहनों की तलाशी कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर डिजायर कार क्रमांक ओ डी 26 जी 3624 की टेमरी नाका पर घेराबंदी की। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम-पता कोटीपदर थाना राजा खरियार जिला नुआपाड़ा ओड़िशा निवासी किशन पटेल (47) बताया। तलाशी में कार की डिक्की से बोरे से 22 किलो (कीमत 3.30 लाख रुपए) गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि उसके वाहन मालिक धनेश्वर नाग ने ज्यादा पैसे के लालच में राजा खरियार रोड निवासी किरण नायक से गांजा लेकर जिला दुर्ग मछली मार्केट देवार मोहल्ला के महेश देवार व आनंद देवार (ससुर-दामाद) के पास छोड़ने व वापसी में गांजा के बदले पैसा लेने कहा था। अपने मोबाइल नंबर से खुर्सीपार निवासी महेश देवार व आनंद देवार से लगातार मोबाइल कॉल कांफ्रेस के जरिये बातचीत कराता रहा। पुलिस ने दोनों का लोकेशन ट्रेस कर एक टीम गठित कर खुर्सीपार दुर्ग भेजा। इधर, आरोपी चालक से गांजा बरामद कर कार्रवाई की। संदेहियों मछली मार्केट देवार पारा खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग निवासी महेश देवार (40) व आनंद देवार (22) दोनों ससुर दामाद होना बताया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि किरण नायक भिलाई चरौदा में रिश्तेदार के घर आता-जाता रहता था, जहाँ उनकी जान पहचान हुई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो-तीन बार हम लोग किरण नायक से गांजा मंगाए थे। जिसे पुड़िया बनाकर बेचते थे। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान महेश देवार से नकदी एक हजार रुपए व आनंद देवार से एक नग मोबाइल जब्त किया।