करणी कृपा पाॅवर प्लांट पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रधानमंत्री से मिलेंगे किसान

महासमुंद।खैरझिटी में संचालित करणी कृपा उद्योग के सशर्त डायवर्षन पर एक सप्ताह में कार्यवाही करने एसडीएम और तहसीलदार को दिए गए आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होता देख किसान सत्याग्रह आंदोलनकारी और किसानों ने जन चौपाल में कार्रवाई के लिए आवेदन सौंपा है। करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड के विरोध में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसान प्रतिनिधि मंडल आज कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचे। किसान सत्याग्रह आंदोलनकारियों ने बताया कि माननीय उच्च न्यायलय से किसानों की हुई है जीत आदेश का परिपालन जिला प्रशासन नहीं कर रहा है। करणी कृपा उद्योग का सशर्त डायवर्सन जो शर्तो का परिपालन नहीं करने पर स्वतः समाप्त हो गया है जिस पर कलेक्टर द्वारा एक सप्ताह में उस पर कार्रवाई करने एसडीएम और तहसीलदार को दिया गया था। जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। अब किसानों ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री के राजधानी रायपुर आगमन पर किसानों का रेला मिलने जायेगा।