सार्वजनिक बोरवेल से निजी कनेक्शन, पालिका ने की कार्रवाई

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश में शहर के सभी 30 वार्डों में स्थित बोरवेल के माध्यम से संबंधित वार्ड के लोगों को जलापूर्ति की जा रही है। समय-समय पर बोरवेल की मरम्मत, सफाई आदि कार्य भी किए जा रहे हैं। श्री साहू ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सार्वजनिक बोर में सभी वार्डवासियों को समान रूप से जल प्रदाय किया जाए। यदि किसी नागरिक द्वारा सार्वजनिक बोरवेल में अवैध अतिक्रमण कर निजी ताैर पर कनेक्शन जोड़ा जाता है तो तत्काल कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटने सहित जल वितरण कार्य में पारदर्शिता बरतें। इसके परिपालन में आज नगर पालिका के जल विभाग की टीम ने एक नागरिक द्वारा वार्ड 2 एवं 10 के मध्य स्थित नगर पालिका के सार्वजनिक बोर में अवैध रूप से अतिक्रमण कर निजी भवन के लिए जोड़े गए जल कनेक्शन को काटकर बोरवेल को कब्जा मुक्त किया गया। साथ ही नागरिकों के लिए जल वितरण को व्यवस्थित किया गया। पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक बोर में किसी प्रकार से निजी कनेक्शन बिना अनुमति के न लेवें। वार्डों में बोरवेल वार्डवासियों की सुविधा के लिए खनन कराया गया है। निजी कनेक्शन लगाने से विवाद की स्थिति निर्मित होती है।