ओडिशा के 110 पाउच हिरन छाप शराब जब्त
महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने एक व्यक्ति को ग्राम खेमड़ा में उस समय धर दबोचा, जब वह ओडिशा निर्मित हिरन छाप शराब की 110 पाउच बाइक से परिवहन कर रहा था। पुलिस ने आरोपी ग्राम सुनसुनिया थाना बागबाहरा निवासी अमीर कुरैशी (57) से कुल 110 पाउच हिरन छाप ओड़िशा निर्मित शराब जुमला 22 लीटर बरामद की। शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त कर आरोपी को 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।