पीसीपीएनडीटी कार्य अंतर्गत प्रसव पूर्व निदान तकनीकी (विनिमय और दुरुपयोग निवारण अधिनियम) के संबंध में हुई आवश्यक बैठक
दंतेवाड़ा, 25 जुलाई 2025। जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर आज पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक जिला चिकित्सालय में आयोजित की गई थी। बैठक में समिति के द्वारा जिले में पीसीपीएनडीटी के तहत विभिन्न बिंदुओं के अन्तर्गत सेन्टर द्वारा ऑनलाईन रिपोर्टिंग, प्रत्येक तीन माह में एक बार निरीक्षण, संजीवनी सोनोग्राफी सेंटर का नवीनीकरण, ठाकुर पैथोलॉजी लैब से प्राप्त आवेदन, प्रत्येक दो माह में एक बार जिला सलाहकार बैठक आयोजित करने, जिले में लिंगानुपात के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। इसके अलावा जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटर का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ-साथ सभी केंद्र से नियमित रूप से रिपोर्ट की समीक्षा की गई। और जिले में नवीन आवेदन पर चर्चा कर उक्त केंद्र का निरीक्षण हेतु दल गठन करने का सुझाव सहित जिले में लिंग भेद पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति हुई। बैठक में जिला नोडल अधिकारी (पी.एन.डी.टी.) डॉ. एस. मण्डल, डॉ. देश दीपक, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. नमन साखंला, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. श्रावली, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार बघेल, जन संपर्क अधिकारी रंजीत पुजारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक सोनी, जिला सलाहकार (पी.एन.डी.टी.) अंकित सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती बविता पाण्डे, उपस्थित थे।