कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में बैठक ली

राजनांदगांव 22 जुलाई 2025। कलेक्टर  सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन शौर्य परेड मैदान पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगांव में आयोजित होगा। इसके लिए उन्होंने आवश्यक तैयारी हेतु अधिकारियों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे। उन्होंने समारोह स्थल में साफ-सफाई, बेरिकेटिंग, मंच, साज-सज्जा, दर्शक दीर्घा, पेयजल, विद्युत, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, पुरस्कार वितरण सहित अन्य आवश्यक तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वल्पाहार की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक महत्व के भवनों में रोशनी की व्यवस्था करें। स्वतंत्रता दिवस के पहले उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम की सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालयों में अच्छी तरह साफ-सफाई होना चाहिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी  आयुष जैन, अपर कलेक्टर  सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर  प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव  खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव  श्रीकांत कोराम, एसडीएम डोंगरगढ़  अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।