एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराकर कृषि हितैसी योजना का लाभ प्राप्त करें

धान खरीदी के लिए एग्रीस्टेक जरूरी
गरियाबंद 22 जुलाई 2025/ शासन द्वारा कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाने की पहल की जा रही है। एग्रीटेक परियोजना के तहत जिले के हर किसानों का डिजिटल फार्मर आई.डी. (किसान कार्ड) एवं कृषि भूमिधारक का कृषि भूमि पहचान पत्र बनाया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा इसके जरिये किसानों को कृषि योजनाएं जैसे- धान खरीदी, कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषि यंत्र अनुदान आदि सभी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिले में एग्रीस्टेक योजना के तहत समस्त कृषकों का निःशुल्क पंजीयन हेतु सभी लोक सेवा केन्द्र, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया है। किसान भाईयों से अपील की जाती है कि वे आवश्यक दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, ऋण पुस्तिका व बी-1 की छायाप्रति एवं आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर के साथ अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में जाकर निःशुल्क पंजीयन जल्द से जल्द करा लेवें। कृषकगण एग्रीस्टेक पोर्टल पर जाकर अपना स्वः पंजीयन भी कर सकते है। एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी हेतु अपने क्षेत्र के पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र एवं सहकारी समितियों से सम्पर्क कर सकते हैं।