रजत जयंती वर्ष 2025-26 में होगा विभिन्न आयोजन
राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपलब्धियों को किया जाएगा प्रदर्शित
गरियाबंद 22 जुलाई 2025/कलेक्टर बी.एस. उईके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं में प्रगति लाने आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही समय-सीमा में दर्ज, जनदर्शन, जनचौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल, लोक संवाद, सीपी ग्राम सहित उच्च कार्यालयों के लंबित प्रकरणों को नियत समय के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर उइके ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की समीक्षा करते हुए स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवास की मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने पीएम जनमन के तहत निर्माणाधीन आवास कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में रजत जयंती वर्ष 2025-26 का वृहद आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न विभाग 15 अगस्त से राज्य की उपलब्धियों, संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। महाअभियान 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष की सभी तैयारियां जिले में तय समय के भीतर सुनिश्चित करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिये। रजत जयंती वर्ष आयोजन अंतर्गत कार्यक्रमों में युवा, महिला, किसान सहित समस्त नागरिकों की सुनिश्चित की जायेगी। रजत जयंती वर्ष के आयोजन का उद्देश्य राज्य सरकार के उपलब्धियों को जिले के अंतिम छोर तक पहुंचाना है। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों सहित योजनाओं के लाभार्थी, आम नागरिक, महिलाओं, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों किसानों, श्रमिकों, भूमिहीन मजदूरों एवं उद्यमियों को विशेष रूप से शामिल किया जायेगा।
कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि सभी विभाग कार्यालयों के लिए सामग्रियों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदना सुनिश्चित करे और सभी सामग्रियों का भौतिक सत्यापन उपरांत उसे कार्यालय के उपयोग में लाए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के सुगम संचालन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया है। जिला के अधिकारी-कर्मचारी अब ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे दस्तावेजों की डिजिटल ट्रैकिंग एवं प्रसंस्करण, कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता के साथ-साथ समय की बचत एवं प्रक्रिया की गति में सुधार, कर्मचारियों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग स्थापित होगा। उन्होंने नगरीय निकाय सभी सीएमओ को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों में अवैध प्लाटिंग के शिकायत मिलने पर नियमानुसार संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करे। कार्यवाही न करने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने बैठक में खरीफ सीजन में जिले में चल रहे खेती-किसानी की भी जानकारी ली। उन्होंने वर्षा की अद्यतन स्थिति सहित समितियों में खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज भण्डारित रहे, साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। समितियों के माध्यम से किसानों को खाद-बीज की पर्याप्त वितरण सुनिश्चित की जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर बैठक में जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।