खरोरा में तामेश्वर महादेव का हुआ प्राण प्रतिष्ठा

महासमुंद। ग्राम खरोरा के तामेश्वर महादेव मंदिर में तामेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न हुआ। मंगलवार को धीवर समाज के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ पधारे विद्वान महाराज पंकज तिवारी के द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान तामेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक एवं दिव्य श्रृंगार के साथ पूर्णाहुति, हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जहां प्रसाद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। उक्त प्राण प्रतिष्ठा धीवर समाज और जन सहयोग से तामेश्वर महादेव मंदिर को बनाया गया। इस मौके पर सुखनंदन, भीखम, लक्ष्मीन्द,तेजू, रामचन्द्र,पोखना, रामानंद, हीरालाल,लीनू, ओमकार, राजेन्द्र, भूषण अश्वनी, रामा, कृष्ण, राजू, रमेश, सुरेश, नारद, मोहन, भागवत, उमेश, महेश आदि उपस्थित रहे।