फिश एक्वेरियम भवन के संचालन के लिए 4 अगस्त तक रूचि की अभिव्यक्ति आंमत्रित
राजनांदगांव 21 जुलाई 2025। नगर पालिका निगम राजनांदगांव के पुष्पवाटिका में नवनिर्मित फिश एक्वेरियम भवन के संचालन के लिए 4 अगस्त 2025 तक दोपहर 2 बजे तक रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। फिश एक्वेरियम भवन के संचालन के लिए इच्छुक आवेदक मछली पालन विभाग राजनांदगांव में निर्धारित प्रारूप में मुहरबंद आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अभिरूचि प्रस्ताव को 4 अगस्त 2025 को ही दोपहर 3 बजे उपस्थित आवेदनकर्ताओं के समक्ष कार्यालय परिसर में खोली जाएगी।
फिश एक्वेरियम भवन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को मनोरंजन के साधन उपलब्ध करना, अपने घरों में एक्वेरियम टैंक स्थापित करने एवं मछलीपालन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करना है। फिश एक्वेरियम भवन के संचालन के लिए प्रतिष्ठित, अनुभवी और वित्तीय रूप से सक्षम एजेंसियों, संस्थानों, किसान उत्पादक संगठनों, फर्मों, कंपनियों, व्यक्तियों से रूचि की अभिव्यक्ति के तहत निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन आवेदन आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।