कृषि मंत्री ने किया 26 करोड़ 48 लाख रुपये से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

बलरामपुर, 19 जुलाई 2025/ कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने बलरामपुर प्रवास के दौरान डौरा-कोचली में 26 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन किया। भूमिपूजन में ग्राम रनहत में 23.2 लाख रुपये की लागत से 2 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम विश्रामपुर में 49.73 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम कंडा में 23.02 लाख रुपये से 2 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम धनगांव में 19.17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम टांगरमहरी में 8.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम भेलवाडीह में 11.51 लाख रुपये से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम कोटपाली में 57.51 की लागत से 03 सड़क निर्माण कार्य, ग्राम झलपी में 11.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम महेशपुर में 11.51 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण, ग्राम लिलौटी में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम राधाकृष्णनगर में 49.83 लाख रुपये से सीसी रोड़ निर्माण कार्य ग्राम महाराजगंज में 16.25 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण व 16.16 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम सौनी में 23.02 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम घाघरा में 42.58 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम डौरा में 19.17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम डूमरखोरखा में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम तरकाखाड में 19.20 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम जाबर में 54.47 लाख रुपये से 02 सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम बादा में 26.83 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम जतरो में 8.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य, ग्राम सेंदूर में तीन भाग में 95.81 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम अमडंडा में 8.52 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़, ग्राम भनौरा में 11.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़, ग्राम सुर्रा में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम जवाहरनगर सुर्रा में 11.51 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, ग्राम दहेजवार में 23.01 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम पस्ता में दो भाग में 76.64 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम कृष्णनगर में 33.04 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम सरनाडीह में 19.17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम संतोषीनगर में 26.10 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम झलरिया में 38.34 लाख रुपये की लागत से 02 सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम ओबरी में 27.68 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम भवानीपुर में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम खडीयादामर में 38.32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम भैंसामुण्डा में तीन भाग में 114.96 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निमार्ण, ग्राम सरनाडीह में 23.64 रुपये की लागत से पुलिया निर्माण, ग्राम धनवारकला में 23.64 लाख रुपये की लागत से पुलिया निमार्ण, ग्राम खडीयादामर में 16.93 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण, ग्राम डूमरखोरखा में 22.89 लाख रुपये की लागत से पुलिया निमार्ण तथा ग्राम दहेजवार में 16.25 लाख रुपये की लागत से पुलिया निमार्ण कार्य भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार कृषि मंत्री नेताम के द्वारा ग्राम जामवंतपुर से भितियाही के देवधर नाला एवं हरीनडूब्बा नाला पर 687.81 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया व पहुंच मार्ग तथा चनान नदी पर 687.55 लाख रुपये की लागत से बने पुलिया व पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया गया।