कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने डिण्डो में किया ग्रामीण बैंक शाखा का शुभारंभ

मंत्री ने महिलाओं को चरण पादुका पहनाकर का किया सम्मानित
बलरामपुर, 19 जुलाई 2025/ प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम ने विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत डिण्डो में ग्रामीण बैंक की नई शाखा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
मंत्री नेताम ने इस पहल को ग्रामीण अंचल में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से आसपास के कई गांवों को लाभ मिलेगा। पहले ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, अब यह सुविधा घर के पास उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोग आसानी से बैंक खाते खोल सकेंगे तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वित्तीय समावेशन को भी मजबूती मिलेगी।
मंत्री नेताम ने बैंक परिसर का अवलोकन किया एवं तीन विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप पासबुक वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही स्व-सहायता समूह की 07 महिला समूहों को 6-6 लाख कुल 42 लाख रुपये की राशि स्वरोजगार हेतु ऋण स्वरूप प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा संचालित चरण पादुका योजना के अंतर्गत ग्राम डिण्डो की तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को चरण पादुकाएं वितरित की गईं। यह योजना राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में संलग्न श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है, ताकि उन्हें कार्य करते समय पैरों की सुरक्षा मिल सके। मंत्री रामविचार नेताम ने स्वयं हितग्राही महिलाओं को चरण पादुकाएं पहनाकर उनका सम्मान किया।