तिलकेश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजन 22 को
महासमुंद। ग्राम खरोरा के नया तालाब स्थित तिलकेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णेध्दार अवसर पर 22 जुलाई को विविध आयोजन किए जाएंगे। सुखनंदन धीवर ने बताया कि पं. पंकज तिवारी के मार्गदर्शन में पूजा व जलाभिषेक कार्यक्रम होगा। इसके अलावा भजन तथा रामायण का आयोजन संध्या बेला में किया गया है।