जिला स्तरीय कौशल तिहार 21 से 23 तक
कोण्डागांव, 18 जुलाई 2025/ जिला कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला स्तरीय कौशल तिहार 2025 प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 जुलाई 2025 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 2023 से वर्तमान तक पीएमकेवीवाय एवं एमएमकेवीवाय योजना अंतर्गत प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत हितग्राही अपने-अपने ट्रेड वार प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इस हेतु 21 जुलाई 2025 को आटोमोटिव टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन, हेल्थ एंड सोशल केयर, प्लंबिंग एंड हीटिंग एवं 22 जुलाई 2025 को फील्ड टेक्निशियन इलेक्ट्रॉनिकस, मोबाइल फोन रिपेयरिंग, ब्रिकलेइंग, रिन्यूएबल एनर्जी तथा 23 जुलाई 2025 को ग्राफिक डिजाइन एवं रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
जिला स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय युवा को राज्य स्तरीय कौशल तिहार में सम्मिलित किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता युवाओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा एवं राज्य स्तर पर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस “कौशल तिहार 2025‘‘ जिला स्तर हेतु संबंधित कोर्स में प्रशिक्षित प्रशिक्षणरत हितग्राही जल्द से जल्द अपना आवेदन छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के वेबसाईट https://cssda.cg.nic.in/Global/KaushalTihar Entry Form.aspx के माध्यम से अथवा 20 जुलाई 2025 तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कोंडागांव में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कोंडागांव संपर्क किया जा सकता है।