20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
जिला स्तरीय समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद श्री नाग एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य अतिथि होंगे शामिल
बालोद, 18 जुलाई 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बालोद जिले में रविवार 20 जुलाई को आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण सह वन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आयोजित इस वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन पूरी तरह से व्यवस्थित एवं गरिमा के अनुरूप संपन्न होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि बिल्कुल भी नही होनी चाहिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले के सभी जनपद एवं अनुविभाग मुख्यालयों से जुड़े अधिकारियों से वर्चुअली संपर्क स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि संयुक्त जिला कार्यालय जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सांसद भोजराज नाग करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू एवं अन्य अतिथि शामिल होंगे। श्रीमती मिश्रा ने अधिकारियों को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, अजय किशोर लकरा एवं नूतन कंवर सहित डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री डिम्पी बैस एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से बारी-बारी से चर्चा कर पौधों की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने सभी अधिकारियों से जिला प्लांटेशन गु्रप में पौधरोपण के संबंध में जारी किए गए वीडियो का भली-भाँति अवलोकन करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने पौधरोपण हेतु निर्धारित स्थल में समुचित मात्रा पौधों के अलावा खाद, फावड़ा इत्यादि सभी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण के उपरांत रोपे गए शतप्रतिशत पौधों का समुचित देखभाल एवं सुरक्षा के उपाय भी सुनिश्चित करना अनिवार्य है। कलेक्टर ने पौधरोपण के पूर्व एवं पौधरोपण के पश्चात् अनिवार्य रूप से जियोटैगिंग कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने आयोजन से जुड़े तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को ई-कार्ड के वितरण सुनिश्चित करने के अलावा सभी तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन तीन स्तर पर किया जा रहा है। इसके अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी विकासखण्ड एवं नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रमों में स्थानीय विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय पत्रकारों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आयोजन के दौरान प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक चयनित व्यक्तियों से वर्चुअली संवाद भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड से 01-01 व्यक्ति का चयन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के सभी पाँचों विकासखण्डांे एवं 09 नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रम का वेबएक्स के माध्यम से वर्चुअल संपर्क स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने ई-जिला प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों को जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।