वेडनर स्कूल में छात्रों का फुटबॉल टूर्नामेंट

महासमुंद। वेडनर मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। खेल में चार हाऊसों की टीम ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ब्लू, ग्रीन, रेड, येलो हाऊस की टीम ने फुटबॉल मैच के इस आयोजन को काफी रोचक बना दिया। इस आयोजन में सर्वप्रथम बालिका वर्ग में ब्लू हाऊस एवं रेड हाऊस सेमी फाइनल में पहुंचे, जिसमें ब्लू हाऊस ने रेड हाऊस को मात दे दी। जूनियर बालक वर्ग में रेड हाऊस एवं यलो हाऊस के बीच खेले गए मैच में रेड हाऊस की टीम ने यलो हाऊस की टीम को हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी प्रकार सीनियर बालक वर्ग में ब्लू हाऊस एवं यलो हाऊस के बीच खेले जाने वाले इस मैच में यलो हाउस ने ब्लू हाऊस को परास्त कर दिया। यह मैच अत्यंत मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक रहा जिसका भरपूर लाभ विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उठाया। इस खेल को प्रभावशाली बनाने में क्रीड़ा प्रभारी छन्नू लाल साहू का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।