प्रेरणा पथ कार्यक्रम में अधिकारियों ने साझा किए सफलता के सूत्र
कोंडागांव, 6 जुलाई 2025। जिला प्रशासन द्वारा संचालित ष्लक्ष्य निरूशुल्क कोचिंगष् के अंतर्गत चल रही प्रतियोगी परीक्षाओं की मार्गदर्शन श्रृंखला ष्प्रेरणा पथष् में 5 तारीख को एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई एवं सहायक संचालक उत्तम महोबिया (जनजातीय कार्य विभाग) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों ने कोचिंग में अध्ययनरत अभ्यर्थियों से संवाद करते हुए न केवल उनकी तैयारियों का जायज़ा लिया, बल्कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक स्पष्ट रोडमैप भी प्रस्तुत किया।
श्री भोई ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “स्पष्ट लक्ष्य, अनुशासित दिनचर्या और सही मार्गदर्शन सफलता की कुंजी हैं। चुनौतियाँ होंगी, लेकिन समाधान के रास्ते भी सदैव खुले होते हैं।
वहीं श्री महोबिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को बताया कि लक्षित अभ्यास, नियमित रिवीजन और आत्मविश्लेषण तैयारी को बेहतर बनाते हैं। दोनों अधिकारियों ने छात्रों से व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। इस संवादात्मक सत्र ने न केवल छात्रों की रणनीतियों को स्पष्ट किया, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी प्रतियोगी वातावरण के लिए सशक्त बनाया। ष्प्रेरणा पथष् जैसे कार्यक्रमों से अभ्यर्थियों को दिशा ही नहीं, बल्कि सफलता का संबल भी मिल रहा है।