मोर गांव मोर पानी महाअभियान से जल संरक्षण को मिल रही नई दिशा

कोण्डागांव, 04 जुलाई 2025। शासन की महत्वपूर्ण पहल मोर गांव, मोर पानी महाअभियान के तहत जिले में ग्रामीणों को जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान का कार्य किया, साथ ही ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर ग्रामीणों ने पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जल स्रोतों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
उल्लेखनीय है कि ष्मोर गांव, मोर पानीष् महाअभियान के तहत जिले में जल संकट से निपटने ग्रामीण अंचलों में जल स्रोतों के संरक्षण, पुनर्भरण और पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना तैयार कार्य किया जा रहा है। जिसमें हैण्ड पंपों से निकलने वाली पानी के लिए 2 हजार 972 सोखता गड्डा तैयार किया गया है। वहीं कम जल स्तर वाले बोरवेल को पुनर्जीवित के लिए भी कार्य किया जा रहा है, जिसमें 114 प्रस्तावित बोरवेल में से 12 बोरवेल पर कार्य किया गया है। इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए गाँवों के पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थानों पर दीवार लेखन कर ग्रामीणों को जागरूक की जा रही है। एक पेड़ माँ के नाम के तहत सभी विकासखंडों के सार्वजनिक, धार्मिक एवं शासकीय भवनों के आस-पास कुल 7 हजार 279 पौध रोपण किया गया है।