आंचल जन कल्याण समाज सेवी संस्था ने गरीब बच्चों के लिए शुरू की नि:शुल्क ट्यूशन क्लास

महासमुंद। ग्राम पंचायत खरोरा में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा के तहत ट्यूशन क्लास का सुभारंभ किया गया।
जिसमें आंचल जन कल्याण समाज सेवी संस्था के माध्यम से लगातार 2 वर्षो से पहली से आठवी के बच्चों के लिए ट्यूशन क्लास चलाया जा रहा है।जिसमें आंचल जन कल्याण समाज सेवी संस्था के प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री डिगेश्वरी कुर्रे ने बताया कि गरीब बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए एक अच्छी शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।‌ यहां विभिन्न गतिविधि, शिक्षा के साथ साथ बच्चों में बौधिक और मानसिक विकास भी हो रहा है। इस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करने का आधार मिल पा रहा है। ऐसे कई बच्चे है जो अपना समय केवल मोबाइल चलाने व खेल खुद में निकल देते थे अब वही बच्चे अपना समय पढ़ाई में लगा कर अपना लक्ष्य पुरा करने में लगे है। सुश्री डिगेश्वरी कुर्रे का कहना है कि हमेशा एक इच्छा रहती है कि मेरा समय मैं केवल समाज सेवा में लगाऊ, ताकि मैं सबका सपना साकार कर सकूं। जिस पर खरा उतरी हूं,और अपने काम पर हमेशा लगी रही और आज वो मुकाम जादा दूर नही जिससे सबके के बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिल सके। इस अवसर पर सपना विस्वकर्मा, नीलाम कोशरे, विद्या कुर्रे, अभिलाषा कुर्रे ने आंचल जन कल्याण समाज सेवी संस्था के सभी सदस्यों के माध्यम से उपस्थित सभी बच्चों को कापी, पेन, पेंसिल देकर सम्मानित किया गया।