शहर में 5 को निकाली जाएगी बाडुड़ा यात्रा
महासमुंद। छत्तीसगढ़ करण महांती समाज, तारिणी महिला मंच एवं महांती युवा मंच महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में 5 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा निकाली जाएगी। 27 जून को रथयात्रा में जगन्नाथ भगवान, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथ में बैठकर अपने मौसी के घर पहुंचे, दशमी को बाहुड़ा यात्रा के रूप में घर वापस लौटेंगे। 5 जून को शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा के रूप में बाहुड़ा यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचेगी।