रावणभाठा में मनाया गया चावल उत्सव

महासमुंद। नया रावणभाठा के वार्ड नंबर 30 उचित मूल्य की राशन दुकान में चावल उत्सव का शुभारंभ जिला अध्यक्ष एतराम साहू ने किया। इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, महामंत्री अग्रज शर्मा, पार्षद धनेश्वरी सोनवानी, मनीष बंसल, आनंद साहू, अभिषेक पांडे, हितग्राही समेत बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।