नए-नए नियम लागू कर गरीबों को राशन देना नहीं चाहती: डॉ. रश्मि

महासमुंद। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को राशन देना नहीं चाहती है। विक्रेता और राशन कार्डधारी को परेशान करने के लिए नया नया नियम बना रहे हैं। राशन कार्डधारी को विक्रेता राशन देने के लिए घंटों इंतजार करा रहे हैं। एक हितग्राही को राशन देने में आधे घंटे से अधिक समय लग रहा है। सामान्य कार्डधारी हितग्राहियों को राशन लेने 3 बार और बीपीएल कार्डधारियों को 6 बार ओटीपी का इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकतर राशन कार्डधारियों के मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने पर भी राशन दुकानों के साथ आधार सेवा केंद्र का अलग से चक्कर काटने को मजबूर हैं। डॉ रश्मि ने आगे कहा कि कुछ राशन दुकान में राशन कार्डधारी और सेल्समैन सहित सहकारी समिति के कर्मचारियों में आएदिन कहा-सुनी की नौबत आ रही है। 3 महीने का चावल एक साथ मिलने से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। नई-नई पॉस मशीनों में सर्वर की गड़बड़ी के कारण लोगों को घंटों तक राशन दुकानों के सामने लाइन में लगनी पड़ रही है। राशन वितरण के अचानक नियम बदलाव से लोगों को समस्या होने लगी है। नए नियम में अब अंगूठे से नहीं, बल्कि मोबाइल में ओटीपी आने से ही राशन का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में बिना आधार लिंक मोबाइल फोन लिए राशन दुकान जाने वाले हितग्राही अपने घर पर फोन कर ओटीपी लेना पड़ रहा है। इसके बाद ही राशन मिल रहा है। ओटीपी के बिना राशन न मिलने पर लोग अपने मोबाइल नंबर से आधार लिंक कराने पहुंच रहे हैं।